
महत्वपूर्ण खबर: 12 अक्तूबर से आठ दिन तक महराजगंज नगर क्षेत्र के दस मोहल्ले में दिन में छह घंटे गुल रहेगी बिजली
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अगर आप नगर पालिका महराजगंज के गांधीनगर, पड़री रोड, जयप्रकाश नगर, अमरुतिया बाजार, आजाद नगर, सिविल लाइन, धनेवा-धनेई, मऊपाकड़, बैकुंठपुर व शिवनगर मोहल्ला के निवासी हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। बिजली विभाग के मुताबिक इन सभी वार्ड्स में जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाना है जिसकी वजह से 12 अक्तूबर 2023 से लेकर 19 अक्तूबर 2023 तक सुबह दस बजे से सायं चार बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में इस अवधि के दौरान अगर बिजली से संबंधित कोई कार्य है तो उसे दस बजे के पहले या फिर सायं चार बजे के बाद निपटा लें। अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बैकुंठपुर के हवाले से सूचना विभाग द्वारा जनहित में यह सूचना प्रकाशित की गई है। सूचना विभाग के मुताबिक 12 अक्तूबर गुरूवार से 19 अक्तूबर गुरूवार तक विद्युत उपकेन्द्र बैकुण्ठपुर से पोषित 11 के.वी. महराजगंज फीडर के जर्जर तारों को आरडीएसएस योजना के तहत बदला जाएगा। इस कारण महराजगंज व जलकल फीडर से पोषित मोहल्ला बैकुंठपुर, शिवनगर, गांधीनगर, पड़री रोड, जयप्रकाश नगर, अमरूतिया बाजार, आजादनगर, सिविल लाइन्स, मऊपाकड़ व धनेवा-धनेई की विद्युत आपूर्ति सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक बाधित करेगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल